उत्तराखंड के वीर सपूत लगातार प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत से लेकर कई विशिष्ट पदों पर देश की शासन व्यवस्था, सेना, खुफिया तंत्र आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पहाड़ के लाल अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब उत्तराखंड निवासी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने सेंट्रल कमाण्ड में कमाण्डर इन चीफ का दायित्व संभाला है। जनरल डिमरी ने सेन्ट्रल कमाण्ड मुख्यालय लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी चीफ ऑफ स्टाफ वेस्टर्न कमांड के पद पर तैनात थे, हाल ही में सेना के टॉप अफसरों में से एक लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी को मध्य कमान के प्रमुख के रूप में तैनाती को रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दी थी उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुम्मन का स्थान लिया जिनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हुआ है।
सीमान्त जनपद चमोली के पैनखण्डा जोशीमठ के रविग्राम निवासी ले0जनरल योगेन्द्र डिमरी इंजीनियरिंग कोर में साल 1983 में कमीशन प्राप्त किया था। वह एनडीए खड़गवासला और आईएमए देहरादून से पासआउट हैं। यहां आर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम आने पर ले. जनरल डिमरी को राष्ट्रपति मेडल प्रदान किया गया था।