जखोली, रुद्रप्रयाग : राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत बाल विकास परियोजना जखोली द्वारा जखवाडी बांगर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी जखोली हिमांशु बडोला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जखवाडी बांगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरी बालिकाओं, गर्भवती, धात्री महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यकता के अनुसार उन्हें दवाई का वितरण भी किया गया। इसके अलावा शिविर में उपस्थित लोगों को आयुष्यान कार्ड बनाने तथा उससे होने वाले लाभ की जानकारी से अवगत कराया गया l इस अवसर पर डाॅ. मोनिका, एएनएम सरिता नेगी, क्षेत्रीय सुपरवाइजर छुमा पटवाल सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
जखवाडी बांगर में किया गया स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

Leave a Comment
Leave a Comment