सतपुली एकेश्वर रोड़ पर दो बसों की आमने सामने टक्कर होने से कई लोगों के घायल के घायल होने की सूचना है पौड़ी गढ़वाल पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी मय पुलिस टीम, SDRF व राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे हैं।
बताया जा रहा है कि बस संख्या UK 15PA 0241 जो कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी एवं UK 15PA 0825 जो चौबट्टाखाल से कोटद्वार आ रही थी जिनकी एकेश्वर के पास एक मोड पर आमने सामने की टक्कर हुई है। दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया शेष घायलों को 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली भिजवाया गया है।
बता दें देवप्रयाग मार्ग पर आज सुबह एक ट्रक और टैंकर की आपस में टक्कर हो गई थी जिसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई ट्रक संख्या UP64AT-5465 (बलगर) सीमेंट लेकर गाजियाबाद से श्रीनगर गढ़वाल जा रहा था, अचानक अनियंत्रित होकर चौकी बछेलीखाल के मोड़ पर खड़े टैंकर संख्या UK07CB से भिड़ गया। जिससे टैंकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया व बलगर सड़क पर ही पलट गया। जिसे चालक निसार पुत्र जलील निवासी वार्ड नंबर 12 ग्राम कोलिनड्बा, पोस्ट घिरही विन्दमगंज थाना, जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश चला रहा था वाहन में हेल्पर फिरदोस पुत्र खलील अहमद निवासी साथ था जिसकी हादसे में मौत हो गई।