चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमालय के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हुए थे।
यात्रा को लेकर तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य हालात का जायजा लेने यात्रा पड़ाव घांघरिया में पहुंच चुके हैं वहां राशन पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस साल भारी बर्फबारी की वजह से हेमकुंड मार्ग पर 20 फीट बर्फ जमी है जिसे हटाना सेना के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, सेना के जवान अप्रैल से बर्फ हटाने का काम शुरू करेंगे। बता दें कि पिछले साल श्री हेमकुंड साहिब में रिकॉर्ड 2.80 लाख श्रद्धालुओं मत्था टेका था।