देर रात देहरादून जिले में हुई तेज बारिश की कारण कई जगह लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। देर रात ग्राम सरखेत, रायपुर में बादल फटने की वजह से कई घरों को नुकसान होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, सरखेत में भारी तबाही से लोगों के घरों में पानी घुस गया सूचना पर SDRF टीम आधी रात ने रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया है। सरखेत ग्राम से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। SDRF टीम द्वारा अभी कुमालड़ा क्षेत्र में आपदा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।
रायपुर में सौंग नदी के ऊफान पर आने से थानो रोड जाने वाला पुल भी टूट गया है। पुल बहने से सड़क के दोनों तरफ लोग फंस गए। इसके अलावा देहरादून के शेरकी गांव में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बह गए। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। देर रात प्रेम नगर में व्यक्ति के नदी में फंस गया जिसे SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घनघोर अंधेरे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर लाया गया। उत्तराखंड में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर आ गई हैं। वहीं शहरों क्षेत्रों में छोटे नालों कहर बरपाया है। लगातार हो रही बारिश के के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है SDRF की टीमें तैयार रखी गई है।
हिमाचल प्रदेश में भी टूटा बारिश का कहर-
उत्तराखंड के पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर टूट पड़ा है। यहां पंजाब से जोड़ने वाला रेल पुल टूट गया है वहीं मंडी में एक परिवार के 7 लोग मलबे में दब गया है यहां घर के पीछे से आये मलवे में घर बह गया, मंडी में ही एक ही परिवार के 6 लोग बादल फटने से नाले में बहने की सूचना है।