देहरादून : उत्तराखंड में भारी बारिश होने की वजह से जान-माल के नुकसान हुआ है। पौड़ी गढ़वाल के डूंगरी गांव पट्टी पैडलस्यूं के समीप रिजोर्ट के पास दो व्यक्ति गधेरे में डूब गए। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को साथी युवाओं के साथ नहाने गए दो युवक गधेरे में डूब गए, वे भंवर में फंस गये थे, सूचना पर 108 मौके पर पहुंची, जँहा से दोनों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जँहा चिकित्सकों द्वारा दोनों युवाओं को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान तल्ली ढांडरी निवासी 32 वर्षीय प्रमोद नेगी पुत्र स्वर्गीय रघुवीर सिंह तथा 31 वर्षीय मोहित नेगी पुत्र महावीर सिंह के रूप में हुई है। मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुँचे और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए मृत युवकों के परिजनों से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
आपदा कण्ट्रोल रूम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले में भारी नुकसान हुआ है। यहाँ पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्यांकुरी निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह की एलागाड़-पलपला मार्ग पर पत्थर गिरने से मौत हो गई। जिले में एक बॉर्डर मार्ग सहित कुल 19 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं जिसे खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
रविवार को देहरादून के तहसील सदर, मौजा आजाद नगर के पास नाले में एक व्यक्ति के बहने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, मौके पर एसडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई है। रविवार को देहरादून में बहुत अधिक मात्रा में बारिश हुई। लाखामंडल में 8.50 मिमी, कालसी में 14.0 मिमी, मोहकमपुर में 29.10 मिमी, करनपुर में 48.5 मिमी, मसूरी में 57 मिमी, रायवाला में 21.50 मिमी बारिश दर्ज की गई।