उत्तराखंड में विदाई से पहले मॉनसून अपना रंग दिखा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून सहित पूरे प्रदेश में 12 और 13 सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, मानसून विदा होने से पहले अपने तेवर दिखाएगा। 12 से 14 सितंबर तक प्रदेश की पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों ने हिदायत दी है कि इन दिनों संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए। इसी चेतावनी को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कल यानी 12 सितम्बर को सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है।