आज सेलाकुई, देहरादून से ‘हरेला पखवाड़ा 01 जुलाई – 15 जुलाई 2021’ के अंतर्गत गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा की शुरुआत की। जिसके अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज सेलाकुई, जनपद देहरादून में पर्यावरण संवर्द्धन की दिशा में सहयोग स्वरुप वृक्षारोपण किया।
इसी क्रम में ‘सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा’ प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खोले जा रहे देवभूमि उत्तराखण्ड में विकसित सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध शहीद सत्येंद्र चौहान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई का शुभारम्भ किया।
साथ ही वर्चुअल माध्यम से अटल उत्कृष्ट विद्यालय दूधली, अटल उत्कृष्ट विद्यालय छिद्दरवाला, अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौड़ा सरोली, अटल उत्कृष्ट विद्यालय थानों, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज घनानंद मसूरी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लांघा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सहिया, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी शुभारम्भ हुआ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक सहसपुर श्री सहदेव सिंह पुंडीर जी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग सम्मिलित रहे।
इसके अलावा शिक्षामंत्री ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, बरोटीवाला विकासनगर देहरादून, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, घोड़ाखुरी टिहरी गढ़वाल का भी शुभारम्भ किया।
इसी क्रम में शिक्षामंत्री ने उत्तरकाशी में राजकीय इण्टर कॉलेज डाम्टा, पुरोला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा राजकीय इण्टर कॉलेज राजगढ़ी के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने तथा शिक्षा के उन्नयन हेतु कृत संकल्पित है।