भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड आज हो रही है। भारतीय सेना को 355 युवा अधिकारी मिलेंगे। वहीं मित्र देशों के 39 कैडेट भी पास आउट होंगे। तमाम गणमान्य लोगों, विदेशी मेहमानों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व कैडेट के स्वजन की मौजूदगी में आयोजित होने वाली गरिमामय परेड सम्पन्न होगी।
कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 65 हजार 628 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2,953 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। परेड के दौरान शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा।