भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में सिंगापुर के शटलर को हराकर मेन्स सिंगल्स के फाइनल में जगह बना दी है उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-10, 18-21, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ लक्ष्य ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। अब अगर भारत के किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया के त्जे योंग एनजी के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच जीत जाते हैं तो फाइनल में भारत के दोनों खिलाडी आमने-सामने होंगे।
लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम धीरेन्द्रे सेन है, जो देश के जाने-माने बैडमिंटन कोच में से एक हैं वर्तमान में यह प्रकाश पादुकोण एकेडमी से जुड़े हुए हैं। इनकी माता निर्मला सेन जो एक स्कूल में टीचर हैं, इनके एक बड़े भाई चिराग सेन है जो खुद भी एक अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी है।