एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है ईशान ने अपने ODI कैरियर को सातवां अर्धशतक ठोका है, वहीं हार्दिक पांड्या भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं दोनों ने भारत की टीम को पूरी तरह मुश्किलों से उभार लिया है 35 ओवर बाद भारत का स्कोर 183/4 हो गया है। हार्दिक और ईशान के बीच पांचवें विकेट के लिए 117 रनों की भागदारी हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक ईशान किशन नाबाद 74 रन और पांड्या 53 रन बनाकर मैदान में खेल रहे हैं।
बता दें कि आज टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। मौसम थोड़ा अलग है लेकिन आप उस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। आपको चुनौतियों का सामना करना चाहिए, परिस्थितियों का आकलन करना चाहिए। भारत के साथ हुआ भी ऐसा ही टीम के जल्दी जल्दी विकेट गिरते चले गए और 66 के स्कोर पर ही भारत ने चार विकेट खो दिए। गिल 10 रन, रोहित शर्मा 11 रन, विराट कोहली 04 रन श्रेयश अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की टीम यहां अपना पहला मैच जीतकर पहुंची है। उसने मुल्तान में खेले गए एशिया कप के ओपनिंग मैच में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी, जबकि भारत आज इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में 4 साल बाद आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों का सामना इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां टीम इंडिया ने उसे मात दी थी। इसके बाद दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में कुछ मौकों पर भिड़ी हैं।
भारत का प्लेइंग-11- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान का प्लेइंग-11- फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।