भारतीय प्रशासनिक सेवा 2007 बैच के चार अफसरों की 11 साल की सेवा अवधि पूर्ण होने पर शासन ने उनकी वेतन वृद्धि की है। उत्तराखंड में हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी और वर्तमान समय में मेलाधिकारी दीपक रावत, उधमसिंहनगर के डीएम नीरज खैरवाल, टिहरी डीएम वी. षणुमुगम और आर.राजेश कुमार चार आईएएस अधिकारी को पदोन्नति हुई है।वेतनमान देने का आदेश बुधवार को उत्तराखंड शासन द्वारा जारी किया गया है।
