उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में व्यायाम प्रशिक्षक के 59 रिक्त पदों तथा डॉ० आर० एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में व्यायाम प्रशिक्षक के 01 रिक्त पद अर्थात कुल 60 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आयुसीमा 21 से 42 वर्ष है। इस भर्ती के लिए शैक्षिक और शारीरिक मापदंड रखे गए हैं उन्हें आप आयोग की वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online Mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में मार्च 2024 तक की तिथि अनुमानित है।
नैनीताल में व्यायाम प्रशिक्षक के 01 रिक्त पद सामान्य वर्ग के लिए अनुमन्य है। जबकि 59 पदों पर आरक्षण की स्थिति निम्नवत दी गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।