नई दिल्ली : सहकारी क्षेत्र के लिए नई पहल योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रचार और प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसाईं ने नई दिल्ली में उत्तराखंड से प्रतिभाग किया। जिसमें भारत सरकार में सहकारिता के सचिव ज्ञानेश कुमार, एडीशनल सेक्रेट्री विजय कुमार, संयुक्त सचिव आलोकअग्रवाल एनसीसीआई के सेक्रेटरी मोहन कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने 9 सत्रों में भारत के सभी प्रांतों से आए पत्रकारों व विशेषज्ञों को संबोधित किया तथा प्रांतों से आए पत्रकारों से सुझाव भी लिए गए।
भारत सरकार के सचिव ज्ञानेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में कॉपरेटिव अच्छा कार्य कर रहा है और समितियों को बढ़ाने की आवश्यकता है ज्ञानेश कुमार ने यह बात गुसाईं द्वारा उन्हें एक पत्रिका जिसमें उत्तराखंड सहकारिता की तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी गई है के देने के उपरांत यह बात कही। इस पर नए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय का विजन और उत्तराखंड में सहकारिता के कार्य पर एक बुकलेट प्रकाशित की जा रही है।
सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी आलोक अग्रवाल ने नई दिल्ली में शीशपाल गुसाईं को उत्तराखंड राज्य से बेहतरीन को-ऑपरेटिव की रिपोर्टिंग के लिए प्रतिभाग सम्मान दिया। राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में उनके द्वारा नई दिल्ली में उत्तराखंड राज्य के बारे में कोऑपरेटिव योजनाओं की जानकारी व नए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सुझाव दिए गए।