उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में हैं इस बीच श्री केदारनाथ धाम और श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथियां भी घोषित हो गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट हमेशा की तरह भैयादूज के पावन पर्व पर बंद होंगे। वहीं आज भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई है जिसके अनुसार कपाट 20 नवंबर को साय 6:45 पर बंद होंगे। श्री गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर मध्याह्न में और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 6 नवंबर को भैयादूज को दिन में बंद होंगे।
भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने की तिथि प्रत्येक यात्रा वर्ष विजय दशमी के दिन तय की जाती है। आज विजय दशमी को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा के अलावा पंच पूजाओं का कार्यक्रम, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी के पांडुकेश्वर आगमन तथा श्री आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ आने का कार्यक्रम भी घोषित हुआ साथ ही आगामी यात्राकाल 2022 के लिए हक हकूकधारियों को पगड़ी भेंट की गई।
वही द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु सोमवार 22 नवंबर को प्रात: साढे आठ बजे वृश्चिक लग्न में बंद हो जायेंगे। जबकि श्री मद्महेश्वर मेला बृहस्पतिवार 25 नवंबर को आयोजित होगा। जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शनिवार 30 अक्टूबर को दिन 1 बजे अपराह्न शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।