इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 19वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर हाई वोल्टेज मैच होने की उम्मीद है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों में दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल है।
श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद वो अपनी राह भटक गई और लगातार दो मैचों में उसे शिकस्त सहनी पड़ी। आज दिल्ली के लिए केकेआर को चुनौती देना आसान नहीं होगा, लेकिन जीत की पटरी पर लौटने के लिए वो अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। कोलकाता को अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव की जरूरत नहीं है क्योंकि वो विजयी लय में चल रही है। आइये जानते हैं कि इस मुकाबले की संभावित 11 क्या हो सकती है और बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है?
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11-
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफारज खान, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्ट्जे/लुंगी एनगिडी और मुस्ताफिजुर रहमान।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग 11-
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितिश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, रसिख सलम और वरुण चक्रवर्ती।
Dream11 Prediction Fantasy Cricket Tips Dream11 Team Probable Playing XI
संभावित बेस्ट ड्रीम 11 टीम-
विकेट कीपर- ऋषभ पंत
बैट्समेन- डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर(C) पृथ्वी शॉ, नितीश राणा
आल राउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अक्षर पटेल
गेंदबाज- शार्दुल ठाकुर(VC), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती