उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज राज्य में 325 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,940 पहुंच चुका है। 7748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 3997 एक्टिव और 151 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हरिद्वार में सबसे अधिक मामले-
उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा केस हरिद्वार से सामने आये हैं, हरिद्वार में अब तक 2935 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इसके बाद देहरादून में 2379, उधमसिंह नगर में 2223 और नैनीताल में 1740 मरीज मिले हैं। आगे देखिए कुल मामलों के साथ एक्टिव व स्वस्थ होने वाले मरीजों की जिलेवार संख्या-
