भारतीय संस्कृति विदेशियों को खूब लुभाती है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विदेशी युगल प्रेमी गढ़वाली रीति-रिवाज से शादी रचाकर सात जन्मों के लिए परिणय सूत्र में बंध गए। स्पेन के प्रेमी युगल थोमस व लोरेना दोनों कुछ समय पूर्व योग और अध्यात्म को जानने के लिए ऋषिकेश आये थे पर यहां की संस्कृति ने दोनों को ऐसा मोहा कि उन्होंने हिंदू रीति से विवाह करने का मन बनाया।

उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु योगालय आश्रम के संस्थापक स्वामी शंकर तिलक से जब हिंदू परंपरा से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने हाल ही में दोनों की शादी संपन्न कराई। आचार्य अजय भट्ट व पंडित रवि शास्त्री ने विदेशी युगल का विवाह संस्कार कराया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गढ़वाली रीति-रिवाजों के साथ मांगल गीत भी गाए गये। इससे पूर्व हल्दी हाथ और बांद संस्कार भी हुए।

दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए और एकदूजे का साथ निभाने की सौगंध भी ली। सात फेरों के बाद वर ने कन्या के गले में मंगलसूत्र पहनकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई। शादी के बाद नव दंपति ने मां गंगा के दर्शन कर भद्रकाली मंदिर में आशीर्वाद लिया। ऋषिकेश में हुई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई, आप भी देखिए वो सभी तस्वीरें-





यह भी पढ़ें- टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने देहरादून में मनाई होली, टिहरी पहुंचकर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
')}