उत्तराखंड सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर परिणाम घोषित कर दिए हैं। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल0टी0 हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा प्रदेश के समस्त जनपदों में 8 अगस्त 2021 को दो पालियों में सम्पन्न हुई थी। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर देख सकते हैं।
शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे इन युवाओं को रिजल्ट घोषित होने के बाद अब नियुक्ति के लिए अभिलेख सत्यापन के बाद अंतिम परिणाम का इन्जार रहेगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है, उनके घरों में ख़ुशी का माहौल है, लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। आप यहां क्लिक कर भी रिजल्ट देख सकते हैं 👉 सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा परिणाम