रुड़की पुलिस ने शनिवार को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों से एक स्कूटी और चोरी की गई धनराशि बरामद की है, पकडे गए दो आरोपियों का एक साथी पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक साथी अभी भी फरार है।
बीते पांच फरवरी को लक्सर निवासी हरी सिंह कलियर से मोहम्मदपुर गांव की और जा रहा था तभी नगर निगम के पुल पर दो युवकों ने उसका बैग लूट लिया बैग में युवक के 22000 रूपये और कुछ जरूरी कागजात थे। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की और सहजाद नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, उसके पास से 16 हजार रूपये की रकम बरामद की गई।
19 मार्च को एक बार फिर लूट की बारदात हुई तो पुलिस सकते में आ गई, रुड़की के कृष्णा नगर में स्कूटी सवार दो बदमाश मनोज नाम के युवक की स्कूटी और पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोबाइल लोकेशन से दो बदमाश शकील और शमीम को गिरफ्तार कर लिया। शकील के पास से पूर्व में हुई बारदात में लुटे 22 हजार में से बची हुई रकम बरामद हुई, तो शमीम के हवाले से कृष्णानगर में हुई लूट की स्कूटी और 13500 रूपये बरामद हुए। इस बारदात में शामिल इनका एक और दोस्त जावेद अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
')}