रुद्रप्रयाग: राजकीय इण्टर काॅलेज लदोली में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस एवं बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
तहसील दिवस एवं शिविर में फरियादियों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, आवास, पेंशन, बंदर व सुअर की समस्या से सम्बन्धित 63 शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें से 37 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान, विकलांग परिवार को दिया निःशुल्क गैस कनेक्शन
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एव आपूर्ति विभाग की उज्जवला योजना के तहत 17 गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन व विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना के तहत तीन गरीब परिवारों को विद्युत कनेक्शन के मीटर वितरित किए। शिवर में स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम विकास, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, पशुपालन, उद्यान, कृषि समेत 13 विभागों द्वारा विभागीय स्टाॅल एवं प्रदर्शनी लगाकर आमजनमानस को लाभान्वित किया गया। ')}