उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी यूसीसीसी ने उत्तराखंड सीनियर महिला टीम का चयन कर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान के.एम रेखा को सौंपी गई है। अंडर-19 कप्तान रह चुकी कंचन परिहार को भी टीम में जगह मिली है। एक दिसंबर से भुवनेश्वर में शुरू होने वाले सीनियर वीमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की टीम जल्द रवाना होगी।
टीम के कोच डेविड जॉनसन होंगे, इसके अलावा शिवा कोठारी को ट्रेनर, प्राची लोलितकर फिजियो और मंजू भंडारी को मैनेजर का जिम्मा दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड का पहला मुकाबला बिहार के साथ होगा। यह मैच रवेंशाव यूनिवर्सिटी ग्राउंड-2 कटक में 2 दिसंबर को खेला जायेगा। इसके अलावा उत्तराखंड की टीम 6 दिसंबर को नागालैंड, 8 दिसंबर को मणिपुर, 12 दिसंबर को मेघालय, 14 दिसंबर को मिजोरम, 18 दिसंबर को सिक्किम और 20 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भिड़ेगी।
ये है 15 सदस्यीय टीम- के.एम रेखा (कप्तान), राधा चंद्र (उप कप्तान), मेघा सैनी, सुनीता मधवाल, प्रीति भंडारी, कंचन परिहार, मनीषा प्रधान, ज्याति गिरी, रूची चौहान, निशा मिश्रा, रश्मि राय, ममता कोटियाल, अंकिता बिष्ट, गीता नेगी व लक्ष्मी बसेरा। ')}