उत्तराखंड में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। दुर्घटना में कई लोगों की मौत होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास बस संख्या यूके-04 1541 जो हरिद्वार से यमुनोत्री के लिए जा रही थी डामटा से करीब 2 किलोमीटर नौगांव की तरफ अचानक ही बस 200 मीटर खाई में जा समाई। हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की खबर है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं।
हादसे की जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि पन्ना, मध्यप्रदेश से 29 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस उत्तरकाशी ज़िले के डामटा के पास खाई में गिर गई है। 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 7 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है। गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्क़त हो रही है, NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को मौके पर बुलाया गया है। बताया गया कि जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां सड़क काफी चौड़ी है और डामरीकरण हो रखा है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से वह बस पर नियंत्रण खो बैठा होगा।
दर्दनाक हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है।
मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है।
घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। https://t.co/8aYTgvXHrq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022