देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही में हत्या, साइबर ठगी व चोरी के संगीन मामलो में 07 अभियुक्तों के साथ माल बरामद किया गया है। दरअसल, देहरादून जिले में नए कप्तान के आते ही अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही तेज हो गई है कोतवाली डोईवाला में सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने गौतम पवार पुत्र स्वर्गीय इतवार सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 चकचौबेवाला थाना रानीपोखरी उम्र 58 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस ने हत्यारे की निशानदेही पर काले रंग का बैग जिसके अंदर मृतिका के कपड़े, मृतिका की बैंक की पासबुक, मृतका की हाईस्कूल की अंक तालिका, मृतिका का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UK-07-BG-8767 को कब्जे में किया है।
वहीं, थाना सेलाकुई में पंजीकृत अभियोग जिसमे आनलाईन धोखाधडी कर 60600 रुपये की ठगी करने वाले गैंग को तीन दिन के अन्दर काफी संख्या में ए0टी0एम0 पासबुक तथा सिमकार्ड के साथ चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अमित कुमार पुत्र चरनजीत लाल निवासी डी-37 छत्रपुर एन्कलेव थाना महरोली दिल्ली, मौ0 हुसैन पुत्र शाकिर उम्र 30 वर्ष निवासी शंकरपुर रामपुर थाना सहसपुर देहरादून, फैय्याज पुत्र वजीर अहमद उम्र 29 वर्ष निवासी शंकरपुर रामपुर थाना सहसपुर देहरादून और मुकेश कुमार पुत्र रामा आशीष उम्र -26 वर्ष निवासी चौई बस्ती रामपुर सहसपुर देहरादून की गिरफ्तारी हुई है। अभियुक्तों के पास से 27 अदद एटीएम, 10 अदद पासबुक, 07 अदद एटीएम कार्ड फार्म, 09 अदद मोबाईल फोन, एक अदद आई.पैड, एक अदद लैपटाप, एक अदद डोंगल वाई.फाई, 43 अदद सिम विभिन्न कंम्पनियों के, 08 लिस्ट 120 खाताधारक व नगद 18000 रुपये बरामद किये।
इसके अलावा कोतवाली पटेलनगर पुलिस 24 घंटे में हार्डवेयर की दुकान से हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस चोरी में एक नाबालिग के सम्मलित होने की भी सूचना थी, विधि विवादित इस किशोर पुलिस ने कड़ी चेतावनी के साथ परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अभियुक्तों से चोरी किये गये तीन लाख बारह हजार दो सौ तीस रुपये बरामद किए हैं। चोरी काण्ड में शामिल रोहित यादव पुत्र मनोज यादव निवासी चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष व मोहित पुत्र मुकेश निवासी चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।