डीएवी कॉलेज के छात्र और रुद्रप्रयाग जिले के दूरस्त गांव कोट बांगर निवासी छात्र मनीष सेमवाल ने जूलॉजी में गढ़वाल विवि टॉप किया है। कुछ दिन पहले विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया था। मनीष ने 83.8% अंकों के साथ एमएससी पूरी कर बीवी में सर्वाधिक अंक पाए हैं।
बांगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सभी जनमानस ने मनीष की उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है। बता दें कि मनीष की इण्टर तक की पढ़ाई रा०इ०का०कोट बांगर जखोली रूद्रप्रयाग से हुई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसके सिंह ने मनीष की उपलब्धि पर गर्भ जताते हुए उन्हें और जूलॉजी विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि मनीष ने कॉलेज का नाम रोशन किया है।