उत्तरकाशी में सूरत गुजरात से लौटे प्रवासी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी जिला सिर्फ 8 दिन में ही कोरोना मुक्त जिला बन गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जनपद पुनः ग्रीन जोन में शामिल भी हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, उत्तरकशी के डुण्डा ब्लॉक निवासी पॉजिटिव युवक अपने वाहन से 7 मई को सूरत गुजरात से घर लौटा था, यहाँ लौटने पर उसकी स्वास्थ्य जांच की गई 9 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिला अस्पताल पहुंचने के बीच यह युवक रास्ते में अपने भाई, मोटरसाइकिल ठीक करने वाले मैकेनिक और 6 अन्य लोगों के संपर्क में आया था, इन सभी लोगों ने प्रशासन ने कोरेटाइन करके कोरोना टेस्ट कराया जो कि सभी नेगेटिव प्राप्त हुई, उत्तरकाशी में यह एक मात्रा कोरोना का मामला था, आज उक्त युवक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है।
अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है। जिला प्रशासन समेत जिले के लोगों ने भी इस खबर से राहत की सांस ली है, हालांकि बताया जा रहा है कि युवक का एक और टेस्ट भी लिया जाएगा जिसके बाद उसके पूरी तरह स्वास्थ्य होने की पुष्टि हो सकेगी। आम तौर पर दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को स्वस्थ माना जाता है।