नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुझानों के बीच आज 30 अगस्त को घरेलू मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में आज मार्केट नई ऊंचाई पर पहुंच गए और सेंसेक्स ने 56400 व निफ्टी ने 16800 का लेवल पार किया है। कारोबार के दौरान आज टाटा स्टील, रिलायंस, आईआरसीटीसी, अडाणी ट्रांसमिशन, डालमिया भारत, नजारा टेक्नोलॉजीज, एमएंडएम, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल पर फोकस रहेगा।
बता दें कि 27 अगस्त को सेंसेक्स 175.62 अंकों की बढ़त के साथ 56,124.72 और निफ्टी 68.30 अंकों की तेजी के साथ 16,705.20 पर बंद हुआ था। भारत में केरल को छोड़कर पूरे देश में कोरोना के नये मामलों में लगभग स्थिरता आ गयी, जिससे आर्थिक गतिविधियों के तेजी से पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही इस वर्ष मॉनसून के लगभग सामान्य रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ने की संभावना बनी है, जिससे उपभोक्ता वस्तुओं की मांग आ सकती है। बाजार में भारी उछाल का कारण वैश्विक स्तर पर बाजारों में आ रहे सकारात्मक रुझानों की वजह से भी है।
उधर डॉलर के मुकाबले रूपये अपनी मजबूती को बनाए रखा है। एक डॉलर की कीमत 73.50 पैसे हैं बता दें कि 06 अगस्त को रूपया 74.50 पैसे पहुंच गया था लेकिन इसके बाद रूपये में लगातार अपनी मजबूती बनाने शुरू की और एक महीने में यह एक रूपये तक मजबूत हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बाजार में खरीदारी बढ़ने से रूपये और अधिक मजबूत हो सकता है।