वीकेंड का लुफ्त उठाने पहाड़ों की रानी मसूरी की सैर करने पहुंचे पर्यटकों की जाम ने खूब फजीहत कराई। मसूरी मार्ग पर चूनाखाल से लेकर कोल्हूखेत तक लगे पांच किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों पर्यटक घंटों फंसे रहे। कई पर्यटकों को मसूरी की सैर किये बिना ही वापिस लौटना पढ़ा क्योंकि जो समय उन्होंने अपने घुमने के लिए निकला था वो तो मसूरी की सड़क पर ही बीत गया।
दोपहर बाद अचानक हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई और ठंड बढ़ गई। इससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। वहीं, दुकानों पर भी गर्म कपड़ों के लिए पर्यटकों की भीड़ नजर आई। शाम पांच बजे मौसम साफ होने के बाद माल रोड पर पर्यटक उमड़ पड़े। इस सुहावने मौसम का लोगों ने लुत्फ उठाया। जाम से कुछ पर्यटक बेहाल नजर आये।
इधर ऋषिकेश में रविवार को गर्मी में सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव देखने को मिला, जिसके चलते राफ्टिंग ही नहीं बल्कि चारधाम यात्रियों को भी मुसीबत झेलनी पड़ी। जाम के चलते तपोवन की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को महज बीस मिनट का सफर डेढ़ से दो घंटे में तय करना पड़ा। गंगा नदी के जलस्तर बढ़ गया लेकिन राफ्टिंग का जूनून और साहस के खेल राफ्टिंग का पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया। ')}