मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 11 सितम्बर को येल्लो अलर्ट जबकि 14 एवं 15 सितम्बर, 2022 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जनपदों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितम्बर को देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश की संभावना है।
वहीं 12 व 13 सितम्बर को भी नैनीताल पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर जनपदों के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 14 व 15 सितम्बर 2022 को प्रदेश के सात जिलों में जिसमें देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और चमोली में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्येनजर डीएम टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने जनपद में विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये हैं। छोटी नदी /नालों के समीप रहने वाले लोगो तथा बस्तियों को सावधान/सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है। लोगो को आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की की सलाह दी गयी है।
आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं। मोटर मार्ग से संबंधित विभागों को मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से सतर्क स्थिति बनाये रखने की कहा गया है।