उत्तराखंड छह जिलों में अगले तीन दिनों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि एक जिले को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा शनिवार सुबह को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 16 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी।
मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, यूएसनगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है, हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में सामान्य बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जिला आपदा केंद्र और जिला प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। पौड़ी और टिहरी जिले में भारी बारिश के तापमान में कमी आई जबकि देहरादून हरिद्वार जिलों में बारिश के बाद में तापमान में बढ़तरी दर्ज की गई है। देहरादून में 31.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जबकि खटीमा में सबसे अधिक 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।