उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी है। उन्होंने लिखा है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) December 12, 2020
वह एसिम्टोमैटिक हैं। और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की निगरानी में उन्होंने स्वयं को घर में आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग उनके निकट संपर्क में आए हैं वह कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
बता दें कि उत्तराखंड में कई मंत्री अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके है। मंत्री सतपाल महाराज व उनकी पत्नी अमृता रावत कोरोना से जंग जीत चुके हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।