देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में भारी इजाफा देखना को मिला है शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में कल सबसे अधिक 630 नए मरीज मिले थे लेकिन आज फिर नया रिकॉर्ड बन गया है आज 814 मामलों के साथ प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 347912 तक पहुंच गया है।
आज देहरादून में 325, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 233, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली में 05, चंपावत में 13, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 06, टिहरी गढ़वाल में 12, उधन सिंह नगर में 35 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं अभी करीब 12000 के करीब सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।
प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है। पिछले दिनों जो पॉजिटिविटी 1 से 2 फीसदी था वह बढ़कर 5.5 फीसदी को पार कर गया है। राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेश में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, आज 147 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं तो वहीं प्रदेश में अब 2022 एक्टिव केस हो गए हैं।