भूस्खलन की जद में प्रभावित चमोली जिले के कुलिंग गाँव के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री ने 2.76 करोड़ रुपये की की मंजूरी दे दी। इसके अलावा टिहरी कोट गांव में भूस्खलन से प्रभावित 34 परिवारों को भी राहत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी कि पुनर्वास समिति 1.44 करोड़ रुपये से इन परिवारों का पुनर्वास करेगी।
बता दें कि साल 2018 में 15-16 जून को आई मूसलाधार बारिश नें सीमांत जनपद चमोली के कुलिंग गाँव को बहुत नुकसान हुआ। भूस्खलन की वजह से मौत के मुंहाने पर खड़े इस गांव के ग्रामीण बरसात के समय पर सो नहीं पाते हैं। ग्रामीणों की लगातार मांग थी कि उन्हें राज्य सरकार विस्थापित करे।
गौरतलब है 65 परिवारों के इस गांव की जनसंख्या 250 के आसपास है। बरसात के मौसम में इस गांव के लिए खतरा बना हुआ रहता है। ऐसे में इस गांव के लिए राहत भरी खबर आई है, दूसरी और टिहरी के कोट गांव की खबर किसी से छुपी नहीं है, 2018 में आई आपदा में सात लोग मलवे में दफ़न हो गए थे, नीचे हम उस घटना की एक तस्वीर भी आपको दिखा रहे हैं जिससे आपको उस घटना की सभी यादें ताजा हो जाएँगी, अब इस गाँव के 34 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री ने 1.44 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है, प्रदेश में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है।
')}