मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शपथ ग्रहण करने के बाद उनके प्रशंसकों में ख़ुशी का माहौल है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर लोग उनकी ताजपोशी का जश्न मना रहे हैं। कई लोग इस वीडियो को ताजा और मुख्यमंत्री बनने के बाद का कहकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है वायरल वीडियो दो साल पुराना है। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहाड़ी वाद्ययंत्रों की धुनों के बीच नाचते दिख रहे हैं, 24 सेकेंड के इस वीडियों में तीरथ बेहद खुश दिख रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो मई 2019 लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद प्रशंसकों के बीच जश्न मनाने का है इस दौरान वे मशक-बीन की धुन सुनकर खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत के समर्थक इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और ये सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
वीडियो : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुराना वीडियो शेयर कर ताजपोशी का जश्न मना रहे प्रशंसक

Leave a Comment Leave a Comment