अपने जबरदस्त डांस और एंक्टिंग से इन दिनों सोशल मीडिया पर पौड़ी गढ़वाल के नीरज डबराल छाये हुए हैं। गायक मुकेश बिष्ट गाने से एक्टिंग की शुरुआत की ओर इसी साल गजेन्द्र राणा के ‘रुपसी मेरु नौ’ गाने में भी काम किया। उसके बाद नीरज एक के बाद एक हिट गानों में अभिनय कर दिल जीत रहे हैं।
उन्होंने नैनीताल की तारा, सात बंधन, आंखी रतन्याली, देहरादून की तारा, लाक डाउन की भुक्की और इसी हफ्ते रिलीज छंछरी गाने में अभिनय किया है। उनके अभिनय की लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं।
नीरज ने बताया कि वो जल्द ही गीताराम कंसवाल के गीत मेरी बजारिया में अभिनय करते दिखेंगे। साथ ही जितेंद्र तुम्ख्याल के गीत बिंदुली ओर इंद्र आर्य व ज्योति आर्य के गीत मेरी पहाड़न पर भी काम कर रहे हैं।
उन्हें बचपन्न से ही एक्टिंग का शोक है और एक्टिंग को ही अपना करियर भी बनाने चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अगर हम ईमानदारी और मेहनत से काम करते हैं तो सफलता मिलने में देर नहीं लगती। मुझे तो दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है और आगे भी ऐसा ही प्यार देखना चाहता हूं। इसके लिए मैं अपने स्तर पर पूरी मेहनत के साथ काम कर रहा हूं।