आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार संभाल लिया है शुक्रवार को देर सायं जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे उसके उपरांत उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। प्रभारी जिला अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ0 शिव कुमार बरनवाल ने पुष्प-गुछ देकर नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों का परिचय करवाने के उपरांत जनपद एवं जिला कार्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बता दें कि आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ जिले में काम करने का पुराना अनुभव है वे जिले में पहले एसडीएम व एडीएम के पदों पर कार्य कर चुके हैं उन्हें हाल ही में आईएएस रीना जोशी को हटाकर पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक व सिंचाई के पद पर भेजा गया है। विनोद गिरी गोस्वामी उन आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं जो राज्य प्रशासनिक सेवा के पहले बैच 2002 के पीसीएस अधिकारी से आईएएस बेच(2017) में पदोन्नत हुए थे।
मूल रूप से नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के तल्ला काण्डा निवासी विनोद गिरि गोस्वामी सितारगंज के रहने वाले हैं। विनोद जी की कक्षा 5 तक प्रारम्भिक शिक्षा गांव के बघौर सरकारी विद्यालय में हुई। कुशाग्र बुद्धि के विनोद गिरि का कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में चयन हो गया। इंटर तक की शिक्षा नवोदय से पूर्ण करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की।
इलाहाबाद में स्नातक की डिग्री के दौरान उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का मन बना लिया। कुमाऊं विश्वविद्यालय में परास्नातक की डिग्री ली। वर्ष 2004 में विनोद सचिवालय कैडर में अधिकारी बने। वर्ष 2002 के पीसीएस बैच में 2005 में एसडीएम पद पर तैनाती हुई। पिथौरागढ़, हरिद्वार व देहरादून में एसडीएम रहे। पिथौरागढ़ व नैनीताल में एडीएम रहे। गोस्वामी चमोली में सीडीओ भी रह चुके हैं इसके अलावा उन्होंने स्किल डेवलपमेंट, समाज कल्याण, पंतनगर विश्वविद्यालय में भी निदेशक पद पर काम किया हैं। वर्तमान में वे गढ़वाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे।