उत्तराखंड में 224 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6328 हो गई है। कुल 109 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3675 है और 2549 लोग उपचाररत हैं। इसके अलावा 66 लोगों ने अपनी जान गवाईं है।
राज्य कण्ट्रोल रूम कोविड-19 द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज हरिद्वार से 118, नैनीताल से 48, उधमसिंह नगर से 30, उत्तरकाशी में 10, देहरादून में 10, अल्मोड़ा में 03, पिथौरागढ़ में 03 टिहरी और रुद्रप्रयाग में एक-एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं।
एक्टिव मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 866 एक्टिव केस हरिद्वार में हैं। इसके बाद उधमसिंह नगर में 594, देहरादून में 427, नैनीताल में 404, उत्तरकाशी में 70, अल्मोड़ा में 56, पिथौरागढ़ में 38, टिहरी गढ़वाल में 38, चंपावत में 26, पौड़ी गढ़वाल में 23, रुद्रप्रयाग में 03, बागेश्वर में 03 और चमोली में 01 एक्टिव केस है।
प्रदेश में कुल 274 कन्टेनमेंट जोन बने हैं, हरिद्वार में सबसे अधिक 237 इलाके, उधमसिंह नगर में 21, देहरादून में 13 और उत्तरकाशी में 03 कन्टेनमेंट जोन हैं।
