रुद्रप्रयाग पुलिस की एडीटीएफ टीम ने एक व्यक्ति को लगभग 436 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गयी चरस का अनुमानित मूल्य 45000 रुपये के आसपास है।
पुलिस ने बताया कि आगामी विधान-सभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु न केवल सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, इस कार्य हेतु जनपदीय एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स (एडीटीएफ) को भी लगाया गया है। आज थाना ऊखीमठ के अंतर्गत चैकिंग के दौरान दिनेश भट्ट पुत्र शेर सिंह निवासी रांसी, बौसाल, तहसील ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 35 वर्ष) को 436 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।