वीर भूमि उत्तराखंड का एक और लाल देश लिए कुर्बान हो गया चमोली जिले में नारायणबगड़ ब्लॉक के नाखोली गांव निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट देश के सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद हो गये उनका परिवार देहरादून के सेलाकुई में रहता है। चौथी गढ़वाल रायफल हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट हॉस्पिटल में पिछले 8 दिन से मौत और जिंदगी के बीच झूज रहे थे जम्बू के एमएच हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस समय वो कश्मीर के उड़ी सेक्टर में तैनात थे। सात अगस्त को आतंकियों से लोहा लेते हुए वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बताया जा रहा है कि उनके सिर पर गोली लगी थी। और उन्हें सेना के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जिसके बाद बुधवार को सुबह तडके उन्होंने दम तोड़ दिया।
कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट को गोली लग गयी 7 अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन आखिर कार वो मौत को मात नहीं दे पाए। उन्हें जम्मू एमएच में भर्ती कराया गया था। शहीद का पार्थिक शरीर बुधवार साम को शेलाकुई स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा। घर में यह खबर मिलने के बाद मातम पसर गया। उत्तराखंड के ने इसी महीने में यह अपना तीसरा जवान खो दिया इन जवानो की सहादत को हमेशा उत्तराखंड याद रखेगा जय हिन्द।
देखें- शुरू हुई ऋषिकेश-पौड़ी मेट्रो सेवा, मेट्रो में हुआ पहली बार गढ़वाली भाषा का इस्तेमाल-वायरल वीडियो ')}