अरुणाचल प्रदेश के तुवान जिले के लोअर गुंफा में तैनाद उत्तराखंड का एक नोजवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। वो किसी लड़ाई में दुश्मन की गोली से तो शहीद नहीं हुए लेकिन ऊँची पहाड़ियों पर ड्यूटी के दौरान उनका पैर फिसल गया और उन्हें गंभीर चोट आ गयी जिससे अकस्मात उनकी मौत हो गयी। 12 कुमाऊं में लांस नायक कफड़ा नौगांव निवासी नरेंद्र सिंह अधिकारी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव लाया गया।
25 जुलाई को ड्यूटी के दौरान यह घटना हुई नरेंद्र सिंह अधिकारी यहां कफड़ा नौगांव निवासी खीम सिंह अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता धना देवी के पुत्र हैं। वर्तमान में वह 12 कुमाऊं में लांस नायक पद पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। उनको साथियों ने बताया कि नरेन्द्र बहुत ही बहादुर सिपाही था।
शुक्रवार को उनके शव के घर पहुँचाने पर परिवार समेत पुरे क्षेत्र में शोक छा गया नरेन्द्र घर में माता पिता, पत्नी रमा अधिकारी सहित दो छोटी पुत्रियां रिया और रीता को छोड़ गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है किसी तरह लोग उन्हें सँभालते रहे। सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया । ')}