रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग पुलिस के मुखबिर तंत्र की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति द्वारा घोलतीर ठेके से अत्यधिक मात्रा में शराब खरीदकर ले जा रहा है, इस सूचना पर विश्वास करते हुए चौकी प्रभारी घोलतीर अधीनस्थ पुलिस कार्मिक सहित पहुंचे तो पाया कि, ठेके के बाहर एक प्राइवेट वाहन खड़ा है, जिसकी चेकिंग करने पर उसमें 7 पेटी (8 PM ब्रांड की) शराब बरामद हुई।
वाहन से सम्बन्धित व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ की गयी कोई उचित कारण नहीं बता पाया और न ही उसके पास इतनी अधिक मात्रा में शराब परिवहन करने की सक्षम स्तर पर जारी की गयी कोई अनुमति थी। उसे मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध चौकी घोलतीर पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाहन सीज किया गया है।
अभियुक्त का नाम- दर्शन सिंह रावत पुत्र श्री चैत सिंह रावत, निवासी ग्राम नगरासू, जिला रुद्रप्रयाग।
पुलिस ने स्थानीय जनमानस से भी अपील की है कि, इसी प्रकार से शराब तस्करी की सूचना पुलिस को दें तथा अपराध रोकथाम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को सहयोग प्रदान करें।