प्याज फिर रुलाने को उतारू है, देशभर में प्याज की आवक कमजोर होने के कारण रोज इसके दाम में इजाफा हो रहा है। 1 हफ्ते में प्याज के भाव में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। देहरादून में प्याज 80 रूपये किलो हो गया कुछ जगह यह 100 से 110 रूपये किलो तक बिक रहा है।
मंडी में प्याज के भाव 55-60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं, कारोबारियों ने बताया कि देश में प्याज का स्टॉक काफी कम है, इसलिए मंडियों में आवक कमजोर है। एक दिन में 250 टन प्याज की आवक थी, लेकिन अब 100 टन ही आ रही है। प्याज की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को थामने के लिए सरकार ने बीते दिनों में कई कदम उठाये थे लेकिन अब सरकार के सामने प्याज फिर से चुनौती बनकर सामने आया है। सरकार का कहना है कि प्याज की उपज कम होने की वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं।
प्रदेशभर में प्याज ही नहीं टमाटर भी आम आदमी के आंसू निकाल रहे हैं, टमाटर 60 से 70 रूपये किलो मिल रहा है। हो सकता है कि इस बार लम्बे समय तक प्याज और टमाटर की किल्लत सहने पड़े लेकिन अच्छी खबर यह है कि अगले एक दो दिनों में प्याज के दाम थोड़ा बहुत कम होने की उम्मीद है। टमाटर के दाम भी अगले 15 दिनों में कम होने की उम्मीद है क्योंकि बाजार में तब तक नयी फसल पहुंच जाएगी।
')}