उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत खलियान बांगर के बनखंड गांव में रामचंद्र पंत व अंगदपंत का मकान छतिग्रस्त हो गया, किचन पूरी तरह से ढह गया तथा मकान के नीचे का पुश्ता गिर गया जिससे पूरा मकान खतरे की जद्द में आ गया है।

इतना ही नहीं घर के पास ही पणगोला गिरने से मुश्किल और भी बढ़ गई, पणगोला गिरने से हुए भूस्खलन में गांव के अंगद पंत तथा अन्य की खेती को नुकसान हुआ है।

खेती-बाड़ी और चाय बागवान से जुड़े खलियान बांगर निवासी अंगद पंत ने बताया कि उनके घर को काफी नुकसान पहुंचा है साथ ही भूस्खलन की वजह से उनकी धान की खेतें बह गई लेकिन गनीमत यह रही कि घर के ऊपर मलवा नहीं आया, साथ ही गौशालायें भी बाल-बाल बच गईं। उन्होंने बताया कि जहां पणगोला गिरने से भूस्खलन हुआ है उसके ठीक नीचे गौशालाएं भी है।