पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के हलसी गांव में रविवार शाम गुलदार ने महिला को अपना निवाला बना दिया। जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह खेत में बकरियां चरा रही थीं। तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक लता देवी पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार उन्हें गंभीर रूप से घायल कर चुका था। गर्दन पर गहरे घाव के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग हरकत में आया। पौखाल क्षेत्र के कानूनगो राकेश डबराल और पटवारी कांता प्रसाद तत्काल गांव के लिए रवाना हुए। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार और दुगड्डा रेंजर उमेश चंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल वन विभाग की टीम सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती की गई है इस घटना के बाद, इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं वहीं स्थानीय लोगों में गुलदार के आतंक को लेकर काफी आक्रोश है।