उत्तराखंड के पंतनगर हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है इसके कारण से आसपास के बहुमंजिला इमारतों, होटल, मॉल या फिर बहुमंजिला फ्लैट्स पर ग्रहण लगने वाला है। अब इन इमारतों और होटल्स को तोडा जा सकता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह यहां के नियम कानून भी उसी लेवल के होने वाले हैं।
जिसके तहत आसपास के इलाके में बहुमंजिला ईमारत नहीं होनी चाहिए पन्तनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज़ पर बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जल्द ही यहाँ नियम और कानून भी लागु हो जाएगा जिसके तहत एअरपोर्ट को अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाना है।
इसी के चलते पन्तनगर के आसपास लगभग 25 किलोमीटर के दायरे में 20 फिट से ऊंचा निर्माण करने वालों पर एयरपोर्ट के नियमों को तोड़ने के जुर्म में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि यदि कोई व्यक्ति एयरपोर्ट के दायरे में निर्माण करना चाहता है तो उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी लेने पड़ेगी।
पंतनगर एयरपोर्ट के निर्देशक एसके सिंह के मुताबिक रनवे के पास से 5 किमी तक 20 फिट और 30 किलोमीटर के दायरे तक 50 फिट से ऊंचा कोई होटल, मॉल, फ्लैट्स, फेक्ट्रियों की चिमनियां और मोबाइल टावरों को खड़ा नही कर सकते।
इतना ही नहीं एयरपोर्ट रनवे से 30 किलोमीटर दायरे में नगर पालिका या नगर निगम द्वारा लगाए गए कूड़े के ढेर को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। अधिकारियों के मुताबिक कूड़े के ढेर चिड़ियाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है अगर कोई पक्षी प्लेन से टकरा जाती है तो बड़ा हादसा हो सकता है।
इसी के चलते आसपास के पंचायतों ओर निगमो को पत्र लिखा जा चुका है। आपको बता दें कि जॉलीग्रांट एअरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। ')}