भारत में दीवाली पर हर साल कई हजार करोड़ के विदेशी पटाखे जलाये जाते हैं लेकिन इस बार पूरी तरह देसी पटाखों की धूम रहने वाली है। उत्तराखंड में भी विदेशी पटाखों को लेकर शासन प्रशासन ने अभी से ही सख्ती शुरू कर दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से सभी जिलों के डीएम व एसपी को पटाखों की बिक्री पर नजर रखने को कहा गया है।
मुख्य सचिव ने आदेश दिए कि विदेश से आयात पटाकों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए। सभी जिलों में फील्ड अधिकारियों के माध्यम से इस पर निगरानी रखी जाए। बता दें कि पिछले कई सालों से डीजीएफटी की ओर से पटाखों को आयात करने के लिए कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। इसके बावजूद भी घरेलू बाजार में दीपावली के अवसर पर चाइनीज व अन्य देशों के पटाखों की बिक्री की जा रही है।
इसके अलावा कई प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर भी नजर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। यदि कोई प्रतिबंधित या चाइनीज पटाखों की बिक्री करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।