देहरादून: उत्तराखंड क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से एक अप्रैल को हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में ‘पासपोर्ट मेला’ आयोजित किया जा रहा है। अगर आपको पासपोर्ट बनवाना है तो परेशान न हों, यहां आपका काम मिनटों में हो जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक अप्रैल की शाम चार बजे से शुरू होगी। आवेदक इसके लिए पहले कार्यालय की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदनपत्र और पासपोर्ट फीस का भुगतान करेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय की ओर से मेले में कर्मचारियों के अलावा अधिकारी भी तैनात रहेंगे। मेले में ही आवेदनों और दस्तावेजों की जांच कर उन्हें पुलिस जांच और अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। ऋषि अंगरा ने बताया कि मेले में आवेदक अपने नियमित समय पर अपॉइंटमेंट स्लिप की प्रिंट, फीस भुगतान की रसीद और दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर उपस्थित रहेंगे।