सिंगर अभिनव रावत और पूजा उनियाल का गीत ‘पौड़ी कु बैख’ यूट्यूब पर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। AbhinavRawat Official नाम के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज इस गीत को गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति को जोड़ते हुए बनाया गया है।
गाने के बोल रवींद्र रावत और रोहित डुकलान ने लिखे हैं जबकि संगीत गुंजन डंगवाल ने दिया है। म्यूजिक कंपोजिशन खुद सिंगर अभिनव रावत के साथ-साथ साश्वत पांडित और गुंजन डंगवाल ने किया है। गाने में ताल में शुभाश पांडेय और बांसुरी में अजय परसन्ना ने सुंदर काम किया है। गाने में वीडियोग्राफी अविरल बिजल्वाण और अजय गोनियाल ने की है।
गीत की रिलीजिंग कुछ दिन पहले हुई है जिसे यूट्यूब पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। गाने में गढ़वाली और कुमाऊंनी पहनावे को खूबसूरत दिखाने की कोशिश की गई है गाने में कलाकारों विनायक उपाध्याय, तनीशा नेगी, मोनिका रावत, बृस्पति उनियाल, बिशालमनि उनियाल ने भी सराहनीय काम किया है। उन्होंने बताया कि गाने का शूटिंग टिहरी के खूबसूरत गांव चोपड़िया में की गई है।
आगे देखिये इस गाने का खूबसूरत वीडियो-