बाजपुर में सोमवार देर सायं एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, राह चलते लोगों ने देखा कि युवक एक युवती को जबरदस्ती बाइक में बिठाने की कोशिश कर रहा है। मामला समझ में आने पर लोगों ने युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती डाइग्नोस्टिक सेंटर में काम करती है और छेड़छाड़ के समय युवती काम से घर लौट रही थी।
युवती द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से युवक लगातार उसका पीछा कर रहा है, हद तो तब हो गई जब वह युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती ने युवक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है, घटना की जानकारी मिलते ही विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस, गणेश यादव ने कोतवाली पहुंचकर इस घटना पर रोष प्रकट किया और मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।