पिथौरागढ़ जिले में पिछले आठ दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बुधवार को जिले में 08 मरीज ठीक होकर घर लौट गए जिसके बाद जिले में सिर्फ पांच एक्टिव केस रह गए हैं। जिन मरीजों का अभी इलाज चल रहा है उन्हें भी अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।
बुधवार को जिले में 50 सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए, जबकि 33 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में अब तक 65 मामले सामने आए हैं। 60 लोग ठीक हो गए और पांच लोगों का इलाज चल रहा है, जिले में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।
जिले में कोरोना जांच की बात करें तो अब तक कुल 1794 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमे से 1686 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 65 की रिपोर्ट पॉजिटिव ओर 38 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।